Uncategorized

73 साल पहले द्वितीय विश्व युद्ध में लापता हो गया था पायलट, अब मिली अंगूठी; 76 साल की बेटी को सौंपी

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान लापता हुए 24 ब्लैक एविएयर विमानों में से एक का मलबा पिछले महीने दक्षिण ऑस्ट्रिया की पहाड़ियों में मिला है। इसे लॉरेंस ई डिक्सन चला रहे थे। वे 23 दिसंबर 1944 को एक गुप्त मिशन पर रवाना हुए थे। हादसे के 73 साल बाद घटनास्थल से डिक्सन की अंगूठी मिली। इसे पायलट की बेटी मार्ला एल एंड्रयू (76) को सौंप दिया गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story