Uncategorized

8000 मुस्लिमों के हत्यारे ने कोर्ट में पिया जहर, ऐसा था माहौल

हेग की इंटरनेशनल कोर्ट में बोस्नियन-क्रोएट वॉर के चीफ ने जहर पी लिया। युद्ध अपराध के मामले में कोर्ट में उनके केस की सुनवाई चल रही थी। जज ने जैसे ही स्लोबोदन प्रालजैक को 20 साल जेल की सजा को बरकरार रखने का फैसला सुनाया, उन्होंने जहर पी लिया। प्रालजैक बोस्नियन क्रोएट मिनी स्टेट से मुस्लिमों को खदेड़ने के अभियान का हिस्सा थे और उनके नरसंहार में भी शामिल थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story