Uncategorized

81 साल की महिला ने 61 साल खोजबीन कर अपनी मां को ढूंढा



डबलिन. आयरलैंड के डबलिन की रहने वाली एलीन मैकेन ने 61 साल की खोज के बाद अपनी 103 वर्षीय मां को ढूंढ निकाला। अपने जन्म से लेकर पूरा बचपन अनाथालय में बिताने वाली एलीन को पहली बार 19 साल की उम्र में पता चला था कि उन्हें जन्म देने वाली मां अभी जिंदा हैं। इसके बाद से जारी खोज इसी महीने पूरी हुई। एलीन ने मां के मिलने पर खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान बताया।

एलीन का जन्म डबलिन स्थित बेथेनी होम अनाथालय में हुआ था। 1950 से पहले यह जगह चोरी, वेश्यावृत्ति और बच्चों को मारे जाने के लिए बदनाम थी। कई माएं यहां शादी से पहले हुए बच्चों को भी छोड़ जाती थीं। ऐसे में अपने मां-बाप और रिश्तेदारों के बारे में पता न होने की वजह से एलीन को सामाजिक तौर पर काफी परेशानी उठानी पड़ी। एलीन के मुताबिक, परिवार के बारे में पूछे जाने पर उन्हें काफी बुरा लगता था।

जीनोलॉजिस्ट की मदद से मां को ढूंढ निकाला
अनाथालय से निकलने के बाद एलीन ने कई बार अपने जानने वालों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन उन्हेें पहली सफलता पिछले साल ही मिली। एलीन ने एक रेडियो शो में लोगों से अपने रिश्तेदारों को ढूंढने का तरीका पूछा। इस पर एक जीनेलॉजिस्ट (जीन्स की जांच करने वाले डॉक्टर) ने एलीन को संपर्क किया और दिन-रात मेहनत और रिसर्च के बाद उनकी मां को ढूंढ निकाला।

अपनी मां से अब तक नहीं मिलीं एलीन
अपनी मां का पता चलने के बावजूद एलीन अभी तक उनसे मिल नहीं पाई हैं। हालांकि, वे फोन पर उनसे बात कर चुकी हैं। फोन पर ही एलीन को पता चला कि उनके 70 साल के दो सौतेले भाई भी हैं, जो उनसे मिलने के लिए बेताब हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


एलीन मैकेन।


81-year-old found her 103 year-old mother a after 61-year search

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *