Uncategorized

85 करोड़ लोग मर रहे हैं भूखे, ये हैं दुनिया के 10 सबसे गरीब देश

इंटरनेशनल डेस्क. हाल ही में दुनियाभर में प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन’ ने गरीब देशों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में देशों को उनकी गरीबी के आधार पर रैंकिंग भी दी गई है। इस रैंकिंग को ‘इंटरनेशनल मोनेटरी फंड’ द्वारा जारी डाटा का विश्लेषण करने के बाद तैयार किया गया है। जीडीपी यानी ‘ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट’ और ‘पीपीपी’ यानी ‘पीपुल्स पर्चेसिंग पावर’ को आधार बनाकर दी गई इस रैंकिंग में लगातार अस्थिरता का सामना कर रहे अफ्रीकी देशों को ऊपर रखा गया है। पीपीपी का आसान मतलब है किसी इंसान के देश में रहने का खर्च। इन्हीं बातों को आधार बनाकर दुनियाभर के अलग-अलग देशों का स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग मापा गया है।
गौरतलब है कि इस लिस्ट में वो देश काफी ऊपर हैं जहां पिछले काफी समय से करप्शन या आतंक फैला है। इन्हीं सब कारणों के चलते कई देशों के पास अच्छे नेचुरल रिसोर्सेज़ होने के बावजूद वहां विकास में कमी दर्ज की गई है। इन देशों को मिली है गरीब देशों की रैंकिंग…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story