Uncategorized

9 दिन बाद जिंदा मिले थाईलैंड की गुफा में फंसे 11 से 16 साल के 12 फुटबॉलर्स, पानी के सहारे जिंदा रहे

थाईलैंड की गुफा थैम लुआंग में 9 दिन से फंसे 12 बच्चे जिंदा मिले। ये अंडर-16 फुटबॉल टीम के सदस्य हैं। इनकी उम्र 11 से 16 साल के बीच है। इनके साथ 25 साल के कोच भी हैं। सभी खिलाड़ी फुटबॉल मैच के बाद गुफा घूमने गए थे। तभी बारिश और बाढ़ से बचने के लिए इन्होंने 10 किमी लंबी गुफा में शरण ली थी, लेकिन पानी बढ़ने से गुफा का रास्ता बंद हो गया था। हालांकि, अभी रेस्क्यू टीम इन तक नहीं पहुंच पाई है। उम्मीद है कि जल्द ही इन्हें निकाल लिया जाएगा। अब टीम उन तक पहुंचने की योजना पर काम कर रही है। टीम की खोज में 1200 जवान जुटे हुए हैं। डॉक्टर्स ने कहा कि बच्चे इतने दिन बिना खाए जिंदा इसलिए हैं, क्योंकि उनके आसपास पीने लायक पानी होगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story