Uncategorized

9 साल के ऑटिज्म पीड़ित बच्चे को घसीटते हुए क्लास से बाहर ले गई टीचर, सीसीटीवी देखकर 2 महीने बाद स्कूल से निकाली गई



वीडियो डेस्क. अमेरिका के केंटुकी (kentucky) में एक टीचर को उसकी अमानवीय हरकत के लिए 2 महीने बाद सजा मिली है। टीचर ट्रिना एब्राम्स (Trina Abrams) को स्कूल से निकाल दिया गया है क्योंकि 9 साल के एक ऑटिज़्म पीड़ित बच्चे को उसने घसीटते हुए क्लास से बाहर निकाला था। वीडियो में एब्राम्स, बच्चे को क्लास से घसीटते हुए कॉरीडोर से ले जाती दिख रही हैं।

घटना बीते अक्टूबर, 2018 की है, सीसीटीवी फुटेज देखकर सजा अब मिली है। इस मामले में आरोपी टीचर पर जांच भी बैठाई गई है। उधर, पीड़ित बच्चे की कलाई में सूजन के साथ फ्रैक्चर हुआ है। साथ ही वो सदमे में भी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Viral Video: kentucky teacher dragging 9 year old boy through school corridor

Source: bhaskar international story