घोटाले (SCAMS)देशब्रेकिंग

आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड से जुरे हुए घोटाले का सनसनीखेज खुलासा |

देश के इतिहास का सबसे बड़ा महाघोटाला |

40000 करोड़ का घोटाला |

आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड से जुरे हुए घोटाले का सनसनीखेज खुलासा |

हिन्दुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड 12000 करोड़ का घोटाला, आदर्श क्रेडिट बैंक 18000 करोड़ का घोटाला दोनों को मिला के 40000 करोड़ का घोटाला मुकेश मोदी एंड कंपनी ने मिलके किया है |

ABP न्यूज़ एवं अन्य नेसनलाइज चैनल पर न्यूज़ आई तथा देश के लीडिंग अखबार पे न्यूज़ आई है जैसे गुजरात समाचार तथा सन्देश में जिसमे खबर आई है की मुकेश मोदी ने देश में 800 ब्रान्चेस खोलकर 12000 करोड़ रूपये लेके अपनी 1800 सेल कंपनियों में लगा दिया है और ये सेंटीफिक न्यूज़ ABP न्यूज़ ने जारी की थी जो आप नेट पे दिए हुए लिंक पे देख सकते है मुकेश मोदी द्वारा ही एक आदर्श को-ऑपरेटिव बैंक भी संचालित की जा रही है| जिसमे की 18000 करोड़ रुपया पब्लिक का फसा हुवा है पिछले 6 महीने से लगातार लोग बैंक और को-ऑपरेटिव सोसाइटी के चक्कर काट रहे हे लोगो की किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही हे |

बीते दिनों डेल्ही में मुकेश मोदी और बैंक के चेयरमेन हरी व्यास जी और एक अन्य डायरेक्टर को सीरियस फरोड इन्वेस्टीगेशन टीम ने गिरफ्तार किया था जो अखबारों की सुर्खिया बना था लेकिन अपने पैसे के दम पर वो तीन दिन में ही जेल की सलाखों से बाहर आ गया|
उसको सीरियस फरोड इन्वेस्टीगेशन टीम ने दिल्ली एन सी आर छोड़ने से मना किया हुवा हे लेकिन मुकेश मोदी ये सारा पैसा इकठा करके कभी भी देश छोड़कर भाग सकता है |

 

6 महीने से कोई भुगतान नहीं कर रहा हे 6 महीने से पब्लिक में त्राहि त्राहि मच रही हे लेकिन सरकार की तरफ से आजतक ऐसी कोई पहल नहीं की गयी तथा इसको सिर्फ फोरमल्टी के लिए गिरफ्तार किया गया जो ये अपने पैसे के दम पे 3 दिन में छुट गया |

आप सभी से निवेदन है की आप अपनी अपनी जमाये तुरंत बैंक से निकाले आदर्श को-ऑपरेटिव बैंक तथा आदर्श को-ऑपरेटिव सोसाइटी से और इस मुहीम को जनांदोलन के तोर पे ले एवं मुकेश मोदी इस से पहले हिन्दुस्तान छोडके भागे सभी लोग एक जुट होकर सभी जगह पे प्रदर्शन करे|

अगर आप का भी पैसा फंसा हुआ है तो आज हि कार्यालय जा कर कम्प्लेन दर्ज करें और अपना पैसा प्राप्त केरे |

अत; आप लोगो को अव्रनेस के लिए ये मेसेज दिया जाता है की आप लोग जल्दी से जल्दी ब्रांचो में जाये और अपना पैसा ले ले |

सूचना जनहित में जारी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *