बॉलीवुड

बॉलीवुड में भी हिंदी का बोलबाला, इंडस्ट्री के लोगों ने अंग्रेजी के वर्चस्व की धारणा को झूठा बताया

बॉलीवुड में भी हिंदी का बोलबाला, इंडस्ट्री के लोगों ने अंग्रेजी के वर्चस्व की धारणा को झूठा बताया

हिंदी फिल्मोद्योग को लेकर अभी तक आम धारणा यही रही थी कि हिंदी के दम पर चलने वाली इस इंडस्ट्री में हिंदी उपेक्षित है ओर अंग्रेजी का बोलबाला है। यह धारणा अब गुजरे जमाने की बात हो चुकी है और आज की तारीख में इस उद्योग में हिंदी भाषा का परचम लहरा रहा है। हिंदीभाषी मेकर्स, एक्टर्स और तकनीशियनों की तादाद बढ़ी है।

अंग्रेजी मेकर्स और यहां तक कि नेटफ्लिक्स और एमेजॉन जैसी कंपनियां अपने वेब शोज के लिए हिंदी बेल्ट की कहानियों पर जोर दे रहे हैं। स्टार किड्स बाहर जाकर फिल्म मेकिंग की बारीकियां सीख रहे हैं, मगर यहां आकर वे हिंदी जुबान पर पकड़ बना रहे हैं। विदेशों से यहां आए कलाकार भी बॉलीवुड में हिंदी का बोलबाला देखकर हिंदी सीख रहे हैं। फिल्मों से जुड़े लोगों ने भी भास्कर से चर्चा में इसी तथ्य की पुष्टि की।

Source : Dainik Bhaskar