अक्षय को घर से खाना लाने का ऑर्डर देती थीं पांचों फीमेल एक्ट्रेस, शेयर किए बॉन्डिंग के किस्से
अक्षय को घर से खाना लाने का ऑर्डर देती थीं पांचों फीमेल एक्ट्रेस, शेयर किए बॉन्डिंग के किस्से
आगामी फिल्म मिशन मंगल एक बड़े मिशन को पाने के दौरान टीम की बॉन्डिंग की कहानी तो है ही, इसकी शूटिंग के दौरान भी सभी एक्टर्स की बॉन्डिंग बहुत अच्छी हो गई थी। फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार को तो इस फिल्म में काम कर रहीं पांचों एक्ट्रेस रोज घर से मनचाहा खाना लाने का ऑर्डर देती थीं। जब वह नहीं ला पाते थेतो उन्हें खरी-खोटी सुननी पड़ती थी। खुद अक्षय ने फिल्म की ट्रेलर लॉन्च इवेंट में यह किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, ये सब धुरंधर अभिनेत्रियां सेट पर मुझे रोज ऑर्डर देती थीं कि, सर, खाना लेके आइए और जब नहीं ला पाता तो मुझे गालियां मिलती थीं।
Source : Dainik bhaskar