G-8QW5MM8L67

भारतीय कप्तान के बदले तेवरों के लिए याद रखा जाएगा ये टूर्नामेंट

भारतीय कप्तान के बदले तेवरों के लिए याद रखा जाएगा ये टूर्नामेंट

करीब छह महीने पहले भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। टिम पेन क्रीज पर आए तो भारतीय कप्तान विराट कोहली बगल से निकले और करीब-करीब सीने से सीना लड़ा ही दिया था। पेन किनारे हो गए वरना कोहली उनसे जानबूझकर टकराने ही वाले थे। अब कुछ दिन पहले वर्ल्ड कप में विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी पर उतरे। कुछ भारतीय दर्शक स्टीव स्मिथ को चिढ़ा रहे थे। विराट ने बीच पिच से दर्शकों से ऐसा ना करने की अपील की। ये विराट का वर्जन 2.0 है या उनकी कप्तानी में खेले जा रहे पहले वर्ल्ड कप का दबाव..। लेकिन कुछ मौकों पर तो विराट इतने गुड बॉय नजर आ रहे हैं कि मानो ये असली विराट कोहली हैं ही नहीं।

Source : Dainik bhaskar

Visits:74

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *