G-8QW5MM8L67

राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 2018 : ABVP और NSUI के बीच में कांटे की टक्कर

राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 2018 एग्जिट पोल में राजपाल चौधेरी आगे

राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 2018 31 अगस्त 2018 को शांति पूर्ण सम्पन होए| राजस्थान में जोधपुर सम्भाग को छोड़ कर सभी जगह पर छात्र संघ चुनाव 2018 पूर्ण होए है और जोधपुर सम्भाग में 10 सितम्बर 2018 को सम्पन हौंगे| राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित राजस्थान यूनिवर्सिटी में करीब 22 हजार 670 स्टूडेंट्स प्रदेश के सबसे बड़े छात्रसंघ चुनाव 2018 के लिय वोट डाले|

राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 2018 के शांति पूर्ण सम्पन होने के बाद अब सब स्टूडेंटेस की नजर राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के रिजल्ट पर टिकी होई है, लकिन जब तक जोधपुर सम्भाग के छात्र संघ चुनाव नही हो जाते तब रिजल्ट नही घोषित किया जायेगा | हम आप को बता दे की जोधपुर सम्भाग के छात्र संघ चुनाव 2018 10 सितम्बर 2018 को होने है और रिजल्ट 11 सितम्बर 2018 को पुरे राजस्थान राज्य के छात्रसंघ चुनाव का रिजल्ट आएगा|

राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव एग्जिट पोल 2018 ?
  • Add your answer

एग्जिट पोल रिजल्ट राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 2018

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव 2018 के अध्यक्ष पद के लिय बहुत बड़े बड़े नाम निकल कर आये जीने कुछ प्रत्याक्षी पार्टी के साथ और कुछ निर्दलीय और कुछ ने तो अपनी पार्टी से ही बागवत कर ली लकिन इन सब के भाग्य का फेश्ला 11 सितम्बर 2018 को हो जायेगा| राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव 2018 के अध्यक्ष पद के लिय जो नाम ज्यदा पोपुलर होए उन में

  1. राजपाल चौधरी (ABVP)
  2. रणवीर सिघनिया (NSUI)
  3. विनोद जाखड
  4. दुष्यंत सिंह चुण्डावत
  5. महेश समोता

एग्जिट पोल राजस्थान छात्र संघ चुनाव 2018

राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव एग्जिट पोल 2018 ?
  • Add your answer

राजस्थान यूनिवर्सिटी में लगभग 22 हजार 670 स्टूडेंट्स चुनाव में वोटिंग की थी | इन सब स्टूडेंट्स के वोट के अनुसार ही अध्यक्ष पद के लिय एक प्रत्याक्षी चुना जायेगा| सभी लगभग सभी स्टूडेंट्स को अध्यक्ष पद के लिय सभी प्रत्याक्षी ने वोट देने के लिय शुक्रिया बोला क्यों की के वोटिंग से ही इन सभी अध्यक्ष पद के  प्रत्याक्षी के भाग्य का फेशला होगा|

हमारी न्यूज़ एजेंसीज UPDATE EVERY TIME ने ऑनलाइन  सर्वे करवाया जो की राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव 2018 एग्जिट पोल के रूप में उसका उपयोग किया था| UPDATE EVERY TIME न्यूज़ एजेंसीज ने सभी लगभग  स्टूडेंट्स में एक सर्वे करवाया जो की राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव 2018 रिजल्ट का एग्जिट पोल करवाया गया|

UPDATE EVERY TIME न्यूज़ एजेंसीज एग्जिट पोल ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव 2018 के चोकने वाले निर्णय दिए जिस ने सुब स्टूडेंट्स को आश्चर्ये में डाल दिया| न्यूज़ एजेंसीज UPDATE EVERY TIME ने एग्जिट पोल राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव 2018 के बाद करवाया था|

न्यूज़ एजेंसीज UPDATE EVERY TIME के एग्जिट पोल के सर्वे के अनुसार राजपाल चौधरी (ABVP) जो की 40% वोट के साथ सब से आगे है राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद 2018 है| उस के बाद रणवीर सिंघानिया (NSUI) जो की 36% वोट मिले है और उस के निर्दलीय प्रत्याक्षी महेश सामोता जिस को 14% वोट मिले है,राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद 2018 है बाकि बचे सभी अन्य उमिद्वारो को मिले है|

हमरी न्यूज़ एजेंसीज UPDATE EVERY TIME यह एग्जिट पोल राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद के लिय करवाया था यह सर्वे सभी स्टूडेंट्स को साथ लेके किया गया था|

NOTE:- राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव 2018 का नतीजा UPDATE EVERY TIME से भिन्न हो सकता है हमारा रिजल्ट एक सर्वे के अनुसार दिया गया है|

आप भी ओपेनियन पोल के थ्रो अपना वोट दे सकते है |

राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव एग्जिट पोल 2018 ?
  • Add your answer
Visits:53

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *