सीतारमण ने कहा- अटके हुए अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए अलग से फंड बनेगा, सरकार 10 हजार करोड़ देगी
सीतारमण ने कहा- अटके हुए अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए अलग से फंड बनेगा, सरकार 10 हजार करोड़ देगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि देशभर में अटके हुए ऐसे हाउसिंग प्रोजेक्ट जो नॉन एनपीए हैं और दिवालिया अदालत में नहीं हैं, उन्हें पूरा करने के लिए स्पेशल विंडो से मदद दी जाएगी। इसके लिए अलग से फंड बनाया जाएगा। हाउसिंग और बैंकिंग सेक्टर के एक्सपर्ट इसका संचालन करेंगे। सरकार इसके लिए 10,000 करोड़ रुपए देगी, करीब इतनी ही राशि निवेशक देंगे।
Source : Dainik Bhaskar