Heart Attack Kese Aata H, Isse Bachane Ke Upay

हार्ट अटैक क्यों आता है। इससे बचने के उपाय

सर्दियों में आने वाले हार्ट अटैक के लक्षणो को कैसे पहचाने और जाने हार्ट अटैक से बचने के  उपाय।

Top 10 Cardiologist

हार्ट अटैक सिम्पटम्स:-

पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस जर्नल में पब्लिश एक रिसर्च रिपोर्ट कहती है, जिन्हें पहले से हार्ट प्रॉब्लम है, सर्दी में उनमें Heart Attack का खतरा 31% तक बढ़ जाता है। हमारे जीवन में Heart Attack एक बहुत घातक बीमारी बनती जा रही है। इससे बचने का महत्वपूर्ण उपाय है, शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम रखना। इसको कम कर के Heart Attack जैसी बीमारियों बचा जा सकता है।

हार्ट अटैक :-

हार्ट अटैक एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति के आने के बाद 31% मोत के कगार पर लाकर खड़ा कर देती है।Heart Attack का खतरा अब तो हर आयु वाले व्यक्ति पर छा रहा है।  और इसका खतरा सर्दियों में तो बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हार्ट अटैक का महत्वपूर्ण कारण है कोलेस्ट्रॉल। और यह सबसे ज्यादा मांसाहारी चीजे और तली हुई चीजों में पाया जाया है। हार्ट अटैक पहले इतना नहीं हुआ करता था क्योकि पहले के लोग जितना घी, तेल खाते थे उससे कई ज्यादा काम करते थे जिससे खाया हुआ पच जाता था, लेकिन आज कल के लोग खाते तो है पर उसे पचा नही पाते जिससे उनके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है और हार्ट अटैक आता है। What happens during a heart attack?

कोरोनली धमनी रोग में ,धमनिया अवरुद्ध हो जाती है यह आमतौर पर कोलेस्ट्रॉल जमा होने के कारण होता है जिसे प्लाक कहा जाता है।  कोलेस्ट्रॉल धमनियों को संकुचती कर देती है ,जिससे ह्रदय में रक्त का प्रवाह कम या रुक जाता है और जब ब्लड ह्रदय तक नहीं पहुंचता है तो ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम रुक जाता है और हार्ड अटैक आता है।

कोलेस्ट्रॉल:-

सभी पशुओं और मनुष्यो के कोशिका झिल्ली के हर भाग में कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है। यह कोशिका झिल्ली का एक महत्वपूर्ण भाग है। कोलेस्ट्रॉल शरीर में विटामिन डी, हार्मोन और पित्त का निर्माण करता है। यह शरीर में पायी जाने वाली वसा को पचाने के काम भी आता है। कोलेस्ट्रॉल ब्लड में घुलनशील नहीं होता है जिससे इसकी मात्रा बढ़ जाने पर यह ह्रदय की धमनियों में थक्के के रूप में जम जाता है, जिससे ब्लड हार्ट तक नहीं पहुंच पता है और हार्ट अटैक आता है।

Cholesterol...The Good, the bad and . . . - BEAR LAKE MEMORIAL

कोलेस्ट्रॉल को हमारे शरीर में कम करने के लिए योगा व एक्सरसाइज करना, यदि वजन अधिक हो तो उसे कम करे, खाने में कोलेस्ट्रॉल युक्त चीजे ना खाये, तली हुई चीजे जैसे- कचोरी, समोसा, कम से कम खाये।

हरी और काली चाय पिने वाले व्यक्ति में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है जिससे हार्ट अटैक नहीं आता है।

हार्ट अटैक के लक्षण:-

(1) सिर में दर्द , जो नसों को जकड़ने जैसा महसूस होता है।

(2) दर्द या बेचैनी जो कंधो, हाथ, पीठ, गर्दन, जबड़े या कभी-कभी ऊपरी पेट तक फैल जाता है।

(3) ठंडा पसीन।

(4) हार्ट अटैक हार्ट में ब्लड थक्के के रूप में जम जाने से आता है।

(5) चक्कर आना।

(6) जी मचलना।

(7) साँस लेने में कठिनाई।

(8) सबसे महत्वपूर्ण सीने में किसी ने सुई चुबो दी हो ऐसा दर्द होना।

सर्दियों में हार्ड अटैक से बचने के उपाय:-

(1) सर्दियों में हार्ट अटैक से बचने के लिए जितना हो सके एक्सरसाइज करे, जिससे शरीर गर्म रहेगा तो हार्ट भी काम करता रहेगा।

(2) जीन चीजों में कोलेस्ट्रॉल अधिक हो जैसे – घी, तेल आदि जितना हो सके कम खाये।

(3) पानी पीते रहे, जिससे शरीर हाइड्रेट रहे।

(4) दिल के दौरे के संकेतो पर नजर रखे और समय समय दिल की सेहत की जांच कराते रहे।

(5) हार्ट की प्रॉब्लम वाले व्यक्ति को कोई भी शौक वाली खबर ना सुनाये।