Uncategorized

HSSC ने 2 दिन में निकाले 5 परीक्षाओं के रिजल्ट, 9 से 11 तक होंगे इंटरव्यू


 राजधानी हरियाणा. हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने विभिन्न पदों के लिए आयोजित परीक्षाओं के आयोजन, रिजल्ट और इंटरव्यू प्रक्रिया को फास्ट कर दिया है। पिछले दो दिन में ही 5 परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही इन पदों के लिए इंटरव्यू की तारीखें भी निश्चित कर दी गई हैं। इस बीच सभी सफल अभ्यर्थियों को अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉल कर लिया गया है। 
कमीशन के चेयरमैन भारत भूषण भारती ने बताया कि शुक्रवार 29 सितंबर को विज्ञापन संख्या 6 में कैटेगरी 29 के तहत ट्रेसर, इसी विज्ञापन की कैटेगरी 2 में इंडस्ट्रियल एक्सटेंशन ऑफिसर और कैटेगरी 10 के तहत अकाउंटेंट की पोस्ट के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इन पदों के लिए इंटरव्यू 9 अक्टूबर, 2017 को लिए जाएंगे। इस बीच इंटरव्यू से पहले अभ्यर्थी अपने दस्तावेज चैक करवा सकेंगे। 
 
इसी तरह शनिवार 30 सितंबर को विज्ञापन संख्या 6/2016 की कैटेगरी 5 के तहत इंडस्ट्रियल एक्सटेंशन ऑफिसर (मुख्यालय) और विज्ञापन संख्या 7/2015 की कैटेगरी 7 के तहत ऑडिटर्स की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है।…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed