IS के आखिरी गढ़ में घुसी सीरियाई सेना, आतंकियों पर ऐसे कर रही हमला
सीरियाई सैनिकों ने आईएस को खत्म करने के लिए आखिरी जंग छेड़ दी है। कुछ ही दिन पहले डेर अल-जोर प्रांत में आतंकियों का गढ़ बन चुके अल्बुकमाल शहर को छुड़ाने के लिए सेना ने बड़ा ऑपरेशन छेड़ दिया था। हालांकि, इस दौरान सेना को कोई भी खास सफलता नहीं मिल पाई थी लेकिन, अब सीरिया की स्पेशल टाइगर फोर्स और एलायड फोर्सेज के तेज किए गए हेलिकॉप्टर हमलों से आईएस के पांव इस शहर से उखड़ते जा रहे हैं। इन हमलों में अबतक आईएस के महत्वपूर्ण ठिकाने तबाह हो चुके हैं। इसके अलावा शहर में अबतक तीन आईएस कमांडरों की भी हमलों में मौत हो गई है। बता दें, कि कुछ ही समय पहले सीरिया ने आईएस के गढ़ रहे रक्का को भी आतंकियों के कब्जे आजाद कराया था, जिसके बाद अब ये इस्लामिक संगठन छोटे-छोटे इलाकों में सिमट कर रह गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story