Uncategorized

Life से जुड़ी 2017 की चुनिंदा PHOTOS, कहीं दिखी क्रूरता, कहीं खूबसूरती

नेचर और लाइफ की खूबसूरती दिखाती ये फोटोज दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों की हैं। 2017 की ये बेस्ट फोटोज सिएना इंटरनेशनल फोटो अवॉर्ड के लिए पहुंची थीं। इनमें जानवरों से लेकर नेचुरल हैबिटेट्स तक सभी कुछ शामिल हैं। ये फोटोज दुनियाभर के 161 देशों से आई हैं। इनमें विनिंग फोटो सारस वाली हैं, जिसे फोटोग्राफर रैंडी ओल्सन ने लिया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story