बॉलीवुड

पाक एक्ट्रेस माहिरा खान ने कहा- जन्नत जल रही, हम आंसू बहा रहे हैं, ट्रोलर्स ने कहा-दीदी अपना देश देखो न

पाक एक्ट्रेस माहिरा खान ने कहा- जन्नत जल रही, हम आंसू बहा रहे हैं, ट्रोलर्स ने कहा-दीदी अपना देश देखो न

केंद्र सरकार ने सोमवार को अनुच्छेद 370 हटा दिया। अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 हटाने के लिए संकल्प पेश किया था। शाह के प्रस्ताव रखने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुच्छेद 370 हटाने के लिए संविधान आदेश (जम्मू-कश्मीर के लिए) 2019 के तहत अधिसूचना जारी कर दी। इस फैसले को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अनुच्छेद 370 के खत्म होने पर ख़ुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। वहीं, पाकिस्तानी सेलेब्स इस फैसले से खुश नहीं हैं। इनमें से एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी हैं जिन्होंने ट्विटर पर इस फैसले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Source : Dainik bhaskar