Technology

ग्लोबल वैरिएंट के तौर पर लॉन्च होगा NFC फीचर वाला एमआई बैंड 5, तेजी से डेटा शेयरिंग और पेमेंट कर सकेंगे

ग्लोबल वैरिएंट के तौर पर लॉन्च होगा NFC फीचर वाला एमआई बैंड 5, तेजी से डेटा शेयरिंग और पेमेंट कर सकेंगे

श्याओमी ने कुछ समय पहले ही अपने एमआई बैंड 4 को लॉन्च किया था। चीन में इसके एनएफसी और माइक्रोफोन सपोर्ट वाले वर्जन को भी लॉन्च किया गया था। हालांकि बाकी सभी बाजार में इसका रेगुलर वैरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध था। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्याओमी जल्द ही एमआई बैंड 5 को लॉन्च करेगी। इसमें एनएफसी सपोर्ट मिलेगा जो सभी बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। एनएफसी सपोर्ट के जरिए यूजर्स अन्य एनएससी कम्पैटिबल डिवाइस के साथ तेजी से डेटा शेयरिंग कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स पेमेंट भी कर सकेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग जनरेशन एमआई बैंड 5 में एनएफसी सपोर्ट मिलेगा जिसे ग्लोबल वैरिएंट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें बिल्ट-इन माइक सपोर्ट मिलेगा या नहीं इसकी कंपनी ने फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक एमआई बैंड 5 पुराने वर्जन से काफी एडवांस्ड और मजबूत होगा

Source : Dainik Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *