Nursing2day- App & Website Launch
Nursing2day- App & Website Launch
दिनांक 30/12/2019 को गांधीनगर रेलवे स्टेशन जयपुर के नजदिक Nursing2day Online Exam Portal एवं App का भव्य शुभारंभ किया गया| आयोजन में डॉक्टर जोगेंद्र शर्मा, प्राचार्य राजकीय नर्सिंग कॉलेज मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे, जिन्होंने NURSING2DAY का App एवं Online Portal को लांच किया | इस अवसर पर NURSING2DAY से निदेशक दिनेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में जाने वाले विद्यार्थियों के लिए एक मार्गदर्शक एवं शिक्षक की तरह काम करेगा जो कि नर्सिंग क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित जानकारी देगा साथ ही हर समय Latest Test Series और Mock Test Activity भी उपलब्ध होगी| भारत में नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में वह अपने आप में बिल्कुल अलग और सरल App है, जिसके माध्यम से नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे AIIMS Nursing Officer, PGI Nursing Officer, Indian Railway Nursing Officer इत्यादि की जानकारी इस पर उपलब्ध होगी, साथ ही सभी तरह के नर्सिंग सम्बंधित परीक्षाओं की तैयारी करने एवं मार्गदर्शन के लिए सामग्री उपलब्ध होगी|
दिनेश शर्मा ने बताया कि यह App नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए रोजगार के लिए भी सुझाव एवं मार्गदर्शन देगा, जिससे नर्सिंग विद्यार्थी को शिक्षा के बाद विश्व स्तरीय अस्पतालों एवं सरकारी व निजी अस्पतालों में नौकरी प्राप्त हो सकें|