ब्रेकिंगराज्य

दुदू से निर्दलीय प्रत्याक्षी चुनाव लड़ना सही साबित हो रहा है बाबूलाल नागर सब पर भारी

दुदू से पूर्व मंत्री का निर्दलीय चुनाव लड़ना सही साबित हो रहा है –

सन 2018 के राजस्थान विधान सभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होने वाले है क्यों की इस चुनाव में पार्टी के टिकट वितरण प्रणाली से बहुत से विधानसभा उमीदवार में पार्टी के प्रति बहुत ज्यदा रोष है| उन में से ज्यादातर उमीदवार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फेशला कर लिया है जिन में कुछ 3 बार लगातार चुनाव भी जीत चुके है लेकिन क्या हो जब पार्टी ने उन्हें टिकट नही दिया इस लिय उन सब ने निर्दलीय  चुनाव लड़ने का फेशला किया है इस लिय सन 2018 के राजस्थान विधान सभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होने वाले है.

दुदू विधान सभा का चुनवा –

सन 2018 के राजस्थान विधान सभा चुनाव 07-12-2018 होने है इन चुनवा में सब से अलग चुनाव तो दुदू का ही होना है क्यों इश चुनाव में सबसे बड़े नेता ने अपने भविष्य दाव पर लगाया है. दुदू विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से 2 बार विधायक और मंत्री रह चुके बाबूलाल नागर को कांग्रेस पार्टी ने टिकट नही किया उस की जगह रितेश बैरवा को टिकट दिया है और बीजेपी से डॉ. प्रेमचन्द बैरवा को टिकट दिया है इस लिय 3 बर विधायक और मंत्री रह चुके बाबूलाल नागर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फेशला किया है.

दुदू से सर्वे - ओपिनियन पोल में बीजेपी और कांग्रेस को लग सकता है झटका, निर्दलीय प्रत्याक्षी बाबूलाल नागर सब पर भारी |
  • Add your answer

क्यों है रोचक मुकाबला-

सन 2018 के राजस्थान विधान सभा चुनाव 07-12-2018 होने है और परिणाम 11-12-2018 को देर रात तक आएगा इस लिय राजस्थान इन सभी सिटो पर उमिद्वारो ने अपनी कमर कस लिय है लकिन सब से ज्यदा रोचक मुकाबला तो दुदू विधान सभा का ही है क्यों की 3 बार विधायक और मंत्री रह चुके बाबूलाल नागर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फेशला किया है जिस से बीजेपी और कांग्रेस हाथ पांव फुला रखे है लेकिन रुजनो में बीजेपी का पलड़ा भारी लग रहा है.

ओपिनियन पोल में बाबूलाल नागर आगे –

राजस्थान विधान सभा चुनाव 2018 07-12-2018 को होने है लेकिन ओपिनियन पोल अभी से आना शुरु हो गये है| हमारी न्यूज़ पोर्टल ने एक सर्वे करवाया जिस जो की दुदू विधान सभा का था जिस में बाबुलाल नागर साफ-साफ आगे दिखाई दे रहे है|

क्यों की बाबूलाल नागर के साथ पूरी विधान सभा लगी होई है जो की उसे जीता कर ही दम लेगी और साथ ही हमारे ओपिनियन पोल में ही बाबूलाल नागर ने बड़ी संख्या में बढत बना रखी है|

दुदू से सर्वे - ओपिनियन पोल में बीजेपी और कांग्रेस को लग सकता है झटका, निर्दलीय प्रत्याक्षी बाबूलाल नागर सब पर भारी |
  • Add your answer