Uncategorized

PCS J 2016 की टॉपर बनी ये लड़की, देखें क्ल‍ियर हुए 218 कैंड‍िडेट्स की List


लखनऊ. यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित PCS (J) 2016 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया। लखनऊ की रहने वाली 24 साल की स्वरांगी शुक्ला ने एग्जाम में टॉप किया है। दूसरे नंबर पर विनोद जोशी का नाम हैं, तीसरे नंबर पर विनोद कुमार पांडेय का नाम है। बता दें 2016 के रिजल्ट में 218 कैंडिडेट्स का सलेक्शन हुआ। DainikBhaskar.com आपके साथ क्ल‍ियर हुए 218 कैंड‍िडेट्स की लिस्ट शेयर करने जा रहा है।
 
 
रिजल्ट अनाउंस के बाद टॉपर ने की DainikBhaskar.com से खास बातचीत
– मूल रूप से उन्नाव की रहने वाली स्वरांगी शुक्ला ने पहली बार में ही टॉप किया है। स्वरांगी के पिता विशंभर दयाल शुक्ला पुलिस विभाग में उच्च पद पर तैनात हैं, जबकि मां रश्मि शुक्ला हाऊस वाइफ हैं।
– DainikBhaskar.com से बातचीत में स्वरांगी ने बताया, "मैंने लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा 95 फीसदी नंबर के साथ पास किया, जबकि 94.2 फीसदी अंकों के साथ इंटर की परीक्षा पास की।"
– "2011 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मेंं मैंंने 5 साल के लिए बीएससी लॉ (ऑनर्स) कोर्स में एडमिशन लिया। साइंस में इंटरेस्ट ना होने की वजह से मैंने लॉ फील्ड में करियर बनाने का…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *