Uncategorized

PHOTOS: जब ट्रकों से ढोईं गईं भारी-भरकम मशीनें, देखते रह गए लोग

आपने अक्सर सड़कों पर भारी-भरकम मशीनों को ट्रक से ढोते हुए देखा होगा। लेकिन, कभी-कभी यह नजारा हैरतअंगेज भी हो जाता है, क्योंकि इन ट्रकों का साइज उस पर लदी मशीनों की तुलना में काफी छोटा होता है। ट्रकों द्वारा सबसे ज्यादा वजन ढोने का रिकॉर्ड सबसे पहले लंदन में बना था, जब सितंबर, 2013 में एक ट्रक से 650 टन वजनी ट्रांसफॉर्मर को सरे सिटी से विक्टोरिया डॉक्स तक लाया गया था। इसके बाद कई रिकॉर्ड बने और टूटते चले गए, लेकिन अब यह रिकॉर्ड सऊदी अरब की लॉजिस्टिक कंपनी के नाम है, जिसके ट्रकों ने 4,800 टन वजनी वाटर डिसैलिशन मशीन लेकर करीब 20 किमी का सफर तय किया था। आज हम आपको ट्रकों द्वारा ढोईं गईं भारी-भरकम मशीनों की कुछ ऐसी ही फोटोज दिखा रहे हैं, जिसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story