PHOTOS: यहां पारा पहुंचा -40 डिग्री, उछालते ही हवा में जम गया पानी
ये फोटोज चीन के उत्तरी छोर पर मौजूद मोहे काउंटी की है। यहां पारा माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। टूरिस्ट्स यहां सर्दी का मजा ले रहे हैं। इस ठंड में एक टूरिस्ट ने जैसे ही बर्तन से गर्म पानी उछाला, वो हवा में ही जम गया। इस इलाके में तैनात सेना के जवानों के लिए पैट्रोलिंग करना चैलेंज बना हुआ है। वो सिर से पैर तक ढके कपड़ों में यहां बॉर्डर की सुरक्षा कर रहे हैं। बता दें, यहां अब तक का सबसे कम टेम्परेचर माइनस 52 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story