Uncategorized

PHOTOS: 60 साल पहले ऐसा दिखता था शेखों का ये देश सऊदी अरब

सऊदी अरब में 11 प्रिंस के अरेस्ट होने की खबर चर्चा में है। नए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आने के बाद से बीते एक साल में सऊदी में पॉलिसी के स्तर पर कई बड़े बदलाव हुए। हालांकि, देश की बागडोर अब भी अल सौद डायनेस्टी के पास ही है। पर पिछले 60-70 साल में सऊदी काफी बदल गया है। पारंपरिक इमारतों की जगह अब आलीशान इमारतों ने ले ली है। यहां हम सऊदी के कई दशकों पुरानी झलक दिखा रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story