सिर्फ 49 रु में महीनेभर मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, लॉन्च हुआ देश का सबसे सस्ता प्लान
रिलायंस जियो ने दो दिन पहले ही अपना नया ‘जियो रिपब्लिक डे ऑफर’ पेश किया था।
इस ऑफर में कई पुराने प्लान में डाटा लिमिट बढ़ा दी गई थी। ऐसे में अब कंपनी ने नया धमाका करते हुए देश का सबसे सस्ता महीनेभर वाला 4G डाटा प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 49 रुपए है। यानी 49 रुपए में यूजर को 28 दिन तक अनलिमिटेड डाटा के साथ कॉलिंग और फ्री रोमिंग मिलेगी। हालांकि, ये प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए रहेगा।
1GB 4G डाटा मिलेगा
रिलायंस जियो फोन यूजर्स को 49 रुपए के प्लान में 28 दिन के लिए 1GB डाटा मिलेगा। ये डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट सर्विस बंद नहीं होगी। हालांकि, इसके बाद स्पीड इंटरनेट 64kbps की हो जाएगी। साथ ही, फ्री SMS, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री रोमिंग के साथ जियो ऐप्स की सर्विस भी फ्री मिलेगी।
153 रुपए वाला डाटा पैक भी लॉन्च
जियो फोन यूजर्स के लिए कंपनी ने 153 रुपए वाला डाटा प्लान भी लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में डेली 1GB डाटा के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। साथ ही, फ्री SMS, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री रोमिंग के साथ जियो ऐप्स की सर्विस भी फ्री मिलेगी।
26 जनवरी से होगा लागू
जियो रिपब्लिक डे ऑफर की तरह ये प्लान भी 26 जनवरी से लागू होगा। यानी यूजर्स को इन डाटा पैक का बेनीफिट 26 जनवरी से मिलेगा। इंडियन टेलिकॉम इंडस्ट्री के ये सबसे सबसे डाटा प्लान है।
I have checked your website and i’ve found some duplicate content, that’s why you don’t rank high in google, but there
is a tool that can help you to create 100% unique articles, search for: Boorfe’s tips unlimited content