Technology

आवाज से कंट्रोल होने वाली एआई साइकिल बनाई, तेज गति और बाधा आने पर अलर्ट करेगी

आवाज से कंट्रोल होने वाली एआई साइकिल बनाई, तेज गति और बाधा आने पर अलर्ट करेगी

चीन की शिंगुआ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसी एआई साइकिल तैयार की है जो आवाज से नियंत्रित की जा सकती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस साइकिल में लगे वॉइस असिस्टेंट एलेक्सा से बोलने भर से ही गति बढ़ाई-घटाई जा सकती है। इसे दाएं-बाएं मोड़ने के लिए भी आपकी आवाज ही काफी है। एआई साइकिल रास्ते में बाधा आने और स्पीड अधिक बढ़ने पर अलर्ट भी करती है। साथ ही बैलेंस बनाने का काम भी अपने आप करती है।

Source : Dainik bhaskar