2020 की ईदी बोनी के साथ देंगे सलमान, ‘नो एंट्री’ और ‘वॉन्टेड’ के सीक्वल पर कर सकते हैं काम
2020 की ईदी बोनी के साथ देंगे सलमान, ‘नो एंट्री’ और ‘वॉन्टेड’ के सीक्वल पर कर सकते हैं काम
हाल ही में सलमान खान ने ट्वीट कर कहा था कि वे ईद पर दर्शकों से ‘इंशाअल्लाह’ के जरिए तो नहीं मिलेंगे पर मिलेंगे जरूर। अब यह तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती जा रही है कि सलमान ईद पर किसके साथ ईदी देंगे। इस मामले में सबसे पहला नाम बोनी कपूर का सामने आ रहा है। वह इसलिए क्योंकि उनकी एक नहीं बल्कि दो-दो फिल्मों सलमान की रजामंदी के लिए वर्षों से इंतजार कर रही हैं। वे उनके साथ नो एंट्री और वॉन्टेड का सीक्वल बनाना चाहते हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट्स की स्क्रिप्ट तैयार है। नतीजतन अगले कुछ दिनों में सलमान अनाउंस कर सकते हैं कि वे ईद पर बोनी के साथ मिलकर दर्शकों को ईदी देने वाले हैं।
Source : Dainik Bhaskar