महिलाओं की सुरक्षा के लिए छात्र ने बनाई स्मार्ट चूड़ी, लोकेशन बताने के साथ शॉक भी देगी
महिलाओं की सुरक्षा के लिए छात्र ने बनाई स्मार्ट चूड़ी, लोकेशन बताने के साथ शॉक भी देगी
23 साल के गडी हरीश ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्मार्ट चूड़ी बनाई है। यह चूड़ी महिलाओं के संकट में होने की जानकारी उनके परिवार, दोस्तों और नजदीक के पुलिस स्टेशन को मैसेज कर देती है। किसी भी अनहोनी का अहसास होते ही जब महिला अपने हाथ को एक विशेष कोण पर घुमाएगी, तो चूड़ी में लगी डिवाइस एक्टिवेट हो जाएगी और लोकेशन के साथ सहायता के लिए मैसेज भेजेगी।
Source : Dainik bhaskar