सोनी-यामाहा ने बनाया ड्राइवरलेस व्हीकल, चलते-फिरते विज्ञापन बोर्ड का करेगा काम
सोनी-यामाहा ने बनाया ड्राइवरलेस व्हीकल, चलते-फिरते विज्ञापन बोर्ड का करेगा काम
सोनी और यामाहा ने मिलकर ड्राइवरलेस व्हीकल का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया है। यह सवारी ढोने के अलावा विज्ञापन बोर्ड का भी काम करेगा। कंपनी ने इसे SC-1 सोशबल व्हीकल नाम दिया है। इसे खासतौर पर लोगों के मनोरंजन के लिए तैयार किया है, साथ ही इसे थीम पार्क, गोल्फ कोर्स जैसी जगाहों पर इस्तेमाल किया जाएगा। जापान में इसका इस्तेमाल मार्च 2020 तक शुरू हो जाएगा।
Source : Dainik Bhaskar