देशब्रेकिंगराज्य

सुजला जिले की मांग का आंदोलन जयपुर में तीसरे दिन भी जारी, आरयू के गेट पर किया आज प्रदर्शन

सुजलांचल के प्रवासी जहां भी है वे देंगे कांग्रेस को ज्ञापन,मांगे नहीं मानी तो देश भर में कांग्रेस को खामियाजा भुगतने की चेतावनी

सुजानगढ़ और लाडनूं को मिलाकर सुजला जिले की मांग को लेकर जयपुर में चल रहे आंदोलन के तीसरे दिन आज राजस्थान विश्व विद्यालय के गेट पर सुजला नागरिक परिषद् के द्वारा प्रदर्शन किया गया।
परिषद के संयोजक शिव शंकर शर्मा ने बताया कि पहले दिन काली पट्टी बांध कर और दूसरे दिन जयपुर में अमर जवान ज्योति स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर तो दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन सौप कर सुजानगढ़ को जिला नहीं बनाने पर विरोध जताया।
आपणों सुजला संस्थान के अध्यक्ष तपन जैन ने बताया कि विश्व विद्यालय गेट पर किए गए प्रदर्शन में विनीत अग्रवाल,राजकुमार मालानी,नीरज बोचीवाल, रमन गुलेरिया,हेमंत पुजारी,कमल चौधरी,धीरज शर्मा, अनिल चौधरी,रोहित गोयल, अजीत पारीक,महेंद्र फुलफगर सहित बढ़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

सुजला नागरिक परिषद के संयोजक शिव शंकर शर्मा ने कहा कि सुजला क्षेत्र ने कांग्रेस को दो बड़े नेता दिए, स्व मास्टर भंवरलाल मेघवाल और स्व हरजीराम बुरड़क । वे दोनों ही इसी क्षेत्र से चुनकर आते थे और उन्होंने कांग्रेस को न केवल इस क्षेत्र में बल्कि पूरे राजस्थान में स्थापित करने में अपना योगदान दिया था परंतु उनके निधन के बाद दोनों क्षेत्रों में ही कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत के बावजूद कांग्रेस की सरकार में इस तरह की अनदेखी कांग्रेस को महंगी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दुकानें बंद है और आम जनता आंदोलित है परन्तु सरकार कोई कदम नहीं उठा रही।
सुजला नागरिक परिषद ने देश भर में प्रवासियों को इस आंदोलन से जोड़ने के लिए श्री तपन जैन,सुनील कुमार त्यागी,मनोज पारीक,अजीत पारीक, राजकुमार मालानी सहित 21 सदस्यो की कमेटी बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *