दुनिया के सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर्स में अमेरिका का 42% हिस्सा है, भारत का सिर्फ 2%
दुनिया के सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर्स में अमेरिका का 42% हिस्सा है, भारत का सिर्फ 2%
सुपरकम्प्यूटर का नाम सुनते ही दिमाग में एक बड़े से कमरे में तारों के जाल के बीच ढेर सारे बड़े-बड़े कैबिनेट्स की छवि बनती है। नाम से ही जाहिर हो जाता है कि सुपरकम्प्यूटर्स कम्प्यूटर की दुनिया के ‘सुपरहीरोज’ हैं। इसलिए तमाम देशों में सुपरकम्प्यूटर्स बनाने की होड़ लगी हुई है। विज्ञान और तकनीक की दृष्टि से ये महत्वपूर्ण माने जाते हैं। भारत में भी करीब 12 विश्वस्तरीय सुपरकम्प्यूटर्स हैं।
Source : Dainik bhaskar