अमेरिकी सांसद ने कहा- कंपनी उस बच्चे की तरह जिसके हाथ में माचिस, आग लगाकर कहता है हम सीख रहे हैं
अमेरिकी सांसद ने कहा- कंपनी उस बच्चे की तरह जिसके हाथ में माचिस, आग लगाकर कहता है हम सीख रहे हैं

सोशल मीडिया जायंट फेसबुक ने दो साल पहले एक बयान में कहा था कि इसकी कोशिश दुनिया को नजदीक लाना है। कंपनी इस काम में कितनी सफल हुई यह तो अभी स्पष्ट नहीं है इसको लेकर अमेरिका की धुर-विरोधी दो राजनीतिक पार्टियों के सुर एक जैसे जरूर हो गए हैं। फेसबुक ने हाल ही में घोषणा की है कि वह अगले साल क्रिप्टोकरेंसी लिब्रा लॉन्च करेगी। अमेरिकी संसद सीनेट की बैंकिंग कमेटी ने मंगलवार को फेसबुक की इस योजना पर सुनवाई की। इस दौरान दोनों पार्टियों की ओर से कंपनी पर कई गंभीर सवाल उठाए।
Source : Dainik bhaskar