कारोबार

सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने के लिए शुरू की कंपनी, अब तक एक लाख परिवारों की मदद की

सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने के लिए शुरू की कंपनी, अब तक एक लाख परिवारों की मदद की

अमूमन कमजोर या सामाजिक रूप से वंचित तबके के बीच सामाजिक संगठन (एनजीओ) ही काम करते हैं, लेकिन 29 साल अनिकेत डोगरे ने अपने स्टार्टअप के जरिए इस सोच को बदल डाला। हकदर्शक नाम के स्टार्टअप के जरिए अनिकेत ने महज पांच साल में ही एक लाख से ज्यादा परिवारों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचा दिया। इसी वजह से अनिकेत को दुनिया की प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स ने सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों की एशिया अंडर 30 सूची में स्थान दिया है।

अनिकेत ने बड़ी कंपनियों के कॉरपोरेट सोशल फंड के साथ-साथ एनजीओ और सरकार के फंड से लोगों की मदद की। यही नहीं, सरकार द्वारा तय किए शुल्क से ही लोगों तक विभिन्न सेवाएं पहुंचा दीं। अपने इस अनूठे आइडिया के दम पर उनके स्टार्टअप से करीब 15 हजार महिला उद्यमी जुड़ी हुई हैं जो फील्ड में कमजोर तबके के परिवारों तक पहुंच कर उन्हें सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने का काम करती हैं। इस स्टार्टअप के पास 117 कर्मचारियों की कोर टीम है। यह टीम सरकारी योजनाओं को आसान भाषा में हकदर्शक की वेबसाइट पर उपलब्ध कराती है।

Source : Dainik bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *