Uncategorized

UP CPAT RESULT-2017: लखनऊ की नेहा बनी टॉपर, 13 अक्टूबर से कांउसलिंग

लखनऊ. यूपी के 43 सेंटर्स पर 4 अक्टूबर को आयोजित UP CPAT EXAM 2017 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ की रहने वाली छात्रा नेहा भल्ला ने इस परीक्षा में टॉप किया है। वह 568 अंक पाकर प्रदेश में पहले स्थान पर हैं। कैंडिडेट्स http://www.cpatup2017.in/ की वेबसाइट पर जाकर रिज़ल्ट चेक कर सकते है। बता दें, इस बार यूपी सीपैट एग्जाम कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी एलयू को सौंपी गई थी। लखनऊ में बनाएं गए थे 24 सेंटर्स…
– 4 अक्टूबर 2017 को यूपी के 43 सेंटर्स पर 21 हजार 62 कैंडिडेट्स ने कंबाइंड प्री-आयुष टेस्ट (यूपी सीपैट एग्जाम-2017) दिया था। यूपी गवर्नमेंट ने कंबाइंड प्री-आयुष टेस्ट (यूपी सीपैट एग्जाम-2017) को कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी इस बार लखनऊ यूनिवर्सिटी को सौंपी थी।
– लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, बनारस, बरेली में एग्जाम के लिए सेंटर्स बनाएं गये थे। इसमें 24 सेंटर्स लखनऊ में बनाएं गये थे। कैंडीडेट्स को 12 बजे एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचने के लिए निर्देश दिया गया था। एग्जाम 1 बजे से शुरू होकर 4 बजे समाप्त हुआ था।
– बता दें, इस बार एग्जाम में आवेदन की शुरुआत 12 सिंतबर में लास्ट डेट 25 सिंतबर तय की गई थी । 29सितम्बर से…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *