Uncategorized

UPPSC ने घोषित किए मेडिकल ऑफिसर के रिजल्ट, 2065 कैंडिडेट हुए सेलेक्ट


इलाहाबाद. लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। 3286 पदों पर साीधी भर्ती के तहत हुए इंटरव्यू के बाद जारी अंतिम परिणाम में 2065 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई। इसके परिणाम यूपीपीएस की वेबसाइट http//:uppsc.up.nic.in पर भी अपलोड कर दिया गया है।
 
सरकार बदलने पर भर्ती पर लग गई थी रोक
 
– 2065 एलोपैथिक मेडिकल ऑफिसर इसमें सफल हुए हैं। दीपेंद्र नारायण सिंह ने टॉप किया है जबकि धनंजय मिश्र का दूसरे और रुचि माथुर का तीसरे स्थान पर चयन हुआ है।
– बता दें, 3286 पदों की भर्ती के लिए इंटरव्यू का कार्यक्रम 11 जनवरी 2017 को जारी किया था। इंटरव्यू शुरू भी हो गए थे लेकिन सरकार बदलने के बाद 21 मार्च को आयोग की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। बाद में योगी सरकार ने भर्ती पर से रोक हट दी थी। इसके बाद 16 से 18 अगस्त के बीच 338 पदों के लिए इंटरव्यू कराए गए थे।
– चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा उत्तर प्रदेश के तहत एलोपैथिक चिकित्साधिकारी श्रेणी-1 के 3286 पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी की ओर से दिसंबर-2016 और जनवरी, फरवरी, मार्च एवं अगस्त-2017 की अलग-अलग…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *