Uncategorized

अब कुछ ऐसा दिखने लगा ईसा मसीह का मकबरा, ये हैं अंदर की PHOTOS

येरूशलम में ईसा मसीह के मकबरे के मरम्मत (रेस्टोरेशन) का काम इसी साल पूरा हुआ। 200 साल बाद ग्रीक रेस्टोरेशन टीम ने यहां मरम्मत का काम पूरा किया। यह जगह इजरायल में यरुशलम के ‘चर्च ऑफ द हॉली स्पल्चर’ में मौजूद है। कहा जाता है कि इसी चर्च में वो चट्टान है, जिस पर 33वीं ईसवी में ईसा मसीह को दफनाने के लिए रखा गया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story