अमेरिका में भीषण आग का मंजर, देखते ही देखते हजारों घर हो गए खाक
कैलिफोर्निया के वन विभाग और अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख किम पिमलोट ने कहा कि करीब डेढ़ हजार मकान जलकर खाक हो चुके हैं। अभी तक यह पता नहीं चला है कि रविवार रात यह आग लगी कैसे। मेंडसिनो काउंटी में इससे एक व्यक्ति मौत हुई है और एक वैली का हजारों एकड़ बुरी तरह से झुलस गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story
Visits:56