आतंकियों की कैद में रोज हुई रेप का शिकार, अब किताब में बयां किया दर्द
इस्लामिक स्टेट द्वारा सेक्स स्लेव बनाकर रखी गई यजीदी लड़की ने अपनी नई किताब में दर्दनाक अनुभव बयां किए हैं। किताब का नाम द लास्ट गर्ल है, जिसमें 24 साल की नादिया मुराद ने नॉर्दर्न इराकी गांव में अपनी जिंदगी के दर्दनाक दिन याद किए। किताब में उसने आईएस के चंगुल में हुई क्रूरता और अपनों से मदद न मिल पाने की तकलीफों के बारे में लिखा है। बता दें, नादिया तीन महीने तक आईएस आतंकियों की कैद में रही और रोज उसे रेप का शिकार होना पड़ा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story