इटालियन गर्ल का आया इस इंडियन पर दिल, कुछ ऐसी है LOVE STORY
सेफानिया और नीरज ने अहमदाबाद के कई फेमस स्थानों पर प्री-वेडिंग फोटोशूट कर अपनी लवस्टोरी शेयर की है। इस बारे में नीरज ने बताया कि सेफानिया से मेरी मुलाकात FB के जरिए हुई। हमारे बीच 4 साल तक फ्रेंडशिप रही। इसी दौरान मैंने उसे प्रपोज किया और उसके साथ डेटिंग करता रहा और शादी की बात कही। इसके लिए सेफानिया की भी सहमति थी। इसी के चलते उसने गुजराती रीति-रिवाजों को सीखना शुरू किया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story