Uncategorized

इतिहास का सबसे खूंखार ड्रग माफिया, चूहे खा जाते थे हर साल अरबों रुपए

अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए दुनिया के सबसे खूंखार ड्रग लॉर्ड रहे पाब्लो एस्कोबर का खजाना तलाशेगी। सीआईए के एजेंट्स ने वो जगह भी तलाश ली है, जहां उसकी करोड़ों के खजाने से भरी सबमरीन डूबी थी। करीब दो दशक पहले दुनियाभर में ड्रग लॉर्ड पाब्लो एमिलियो एस्कोबार गैविरिया का नाम चलता था। वो दुनिया का सबसे अमीर और खूंखार ड्रग माफिया था, जिसे एनकाउंटर में मार दिया गया। उसके बारे में दावा किया जाता है कि उसके पास इतनी दौलत थी कि हर साल उसके अरबों रुपए तो चूहे खा जाते थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story