इस हाल में बंद मकान से निकाले गए बच्चे, मां-बाप ने ही कर रखा था कैद
ब्राजील के एक घर में बंद पांच कुपोषित बच्चों को आजाद कराया गया है। इनमें तीन लड़के और दो लड़कियां हैं। ये खिड़कियों के जरिए हाथों से लिखे नोट्स पड़ोसियों के लिए फेंक रहे थे, जिसके बाद इन्हें छुड़ाया जा सका। इनकी उम्र 6 से 14 साल तक है। जिस मकान से इन्हें निकाला गया है, वो बहुत ही गंदी हालत में था। वहां न तो खाने की व्यवस्था थी और न ही साफ पानी का इंतजाम। इनके पेरेंटर को इन्वेस्टिगेटर्स ने अरेस्ट कर लिया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story
Visits:53