Uncategorized

ऐसी बदतर है यहां इंसान की LIFE, जानवर के पिंजरे जैसे घरों में रहने को मजबूर

हांगकांग को दुनिया के सबसे रिचेस्ट शहरों में गिना जाता है, जहां प्रति व्यक्ति आय 56,701 डॉलर (38 लाख रुपए) है। बावजूद इसके यहां रह रहे लोगों की हालत जानवरों से भी बदतर है। लाखों की संख्या में लोग मेटल वायर के बने छोटे-छोटे पिंजरों जैसे घरों में रहने को मजबूर हैं। वहीं, कुछ का ठिकाना क्यूबिकल होम्स हैं। इन घरों को यहां इनएडिक्वेट हाउसिंग के नाम से जाना जाता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story