G-8QW5MM8L67

कपिल के जाते ही सुनील कर रहे हैं एक बार फिर टीवी पर वापसी, इस शो में आ सकते हैं नजर…

कपिल शर्मा के साथ हुए विवाद के बाद से सुनील ग्रोवर की कॉमेडी देखने को नहीं मिल रही थी, जिससे फैन्स काफी दुखी थे, लेकिन अब फैन्स के लिए एक खुशखबरी आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील जल्द ही अपनी कॉमेडी के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं और खबरों के मुताबिक उनका ये शो कृष्णा अभिषेक के शो ड्रामा कंपनी को रिप्लेस करेगा।

खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि कृष्णा का शो ड्रामा कंपनी इस महीने के अंत तक ऑफएयर हो जाएगा। ये भी कहा जा रहा है कि कपिल का ये शो नॉन फिक्शन कॉमेडी शो होगा। इसी के साथ कपिल शर्मा के शो की क्रिएटिव डायरेक्टर रहीं प्रीति सिमोस सुनील ग्रोवर को वापस छोटे पर्दे पर ला रही हैं।

Visits:111

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *