कभी यहां TV रखना भी था बैन, अब ऐसे बदल रहा भारत का ये पड़ोसी देश
कई दशकों तक बिना टेलीविजन और बिना ट्रैफिक लाइट्स के रहने वाले देश भूटान का कल्चर देखते-देखते बदलने लगा है। अब पहाड़ों से ढकी यहां की राजधानी थिम्पू में बार से लेकर इंटरनेट कैफे पर टीनेजर्स के क्राउड तक सबकुछ नजर आता है। यंगस्टर्स यहां वॉयलेंट वीडियो गेम्स खेलते दिख जाएंगे और स्नूकर हॉल में गैम्बलिंग करते भी दिख जाएंगे। हालांकि, भारत और चीन के बीच मौजूद ये देश अब मॉडर्न वर्ल्ड की समस्याओं से वाकिफ हो रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story