Uncategorized

क्लासमेट्स की धमकियों से तंग आकर 11 साल के लड़के ने किया सुसाइड

इंटरनेशनल डेस्क. पिछले साल अगस्त में ब्रैंडन रायत नाम के एक 15 साल के लड़के ने अपने क्लासमेट्स की धमकियों से तंग आकर सुसाइड कर लिया था। स्कूल में ब्रैंडन के साथ पढ़ने वाले लड़के हमेशा उस पर धौंस जमाते थे, जिसकी वजह से ब्रैंडन को 16 महीने तक शारीरिक और मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ा। इसी परेशानी के चलते एक दिन उसने मौत को गले लगा लिया। इस घटना के एक साल बाद हाल ही में ब्रैंडन की मां मीना रायत ने ब्रैंडन की मौत से जुड़े एक राज को उजागर किया। मीना ने बताया कि ब्रैंडन स्कूल में लड़कियों के बीच अपने क्लासमेट्स से ज्यादा पसंद किया जाता था। इसी जलन के चलते क्लासमेट्स उसे डराते-धमकाते थे। सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट से भेजते थे धमकी भरे मैसेज….

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story