Uncategorized

चीन ने जिंदा बंदरों के भी बना डाले डुप्लिकेट, ऐसे खेलते हुए आए नजर

चीन ने एक और कारनामा कर दिखाया है। अब तक सामान के डुप्लिकेट बनाने वाने इस देश ने बंदर का डुप्लिकेट तैयार कर दिया है। 20 साल पहले जिस तकनीक से डॉली नाम की भेड़ का क्लोन तैयार किया गया था, चीन ने उसी तकनीक दो क्लोन बंदर भी तैयार किए हैं। माना जा रहा है कि ये टेक्निकल बैरियर क्रॉस करने के बाद अब इंसानों की क्लोनिंग के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story