Uncategorized

डॉगी ने नोंच डाला इस एडल्ट स्टार का मुंह, ऐसा ऑफर देकर हुई थी पॉपुलर

इंटरनेशनल डेस्क. इटली में 2016 में हुए रेफरेंडम में पीएम के खिलाफ वोट की अपील करने वाली एडल्ट स्टार ने अपनी जख्मी हालत की फोटोज शेयर की हैं। 28 साल की पाओला सॉलिनो पर एक डॉगी ने हमला कर दिया था। इसके चलते उनकी नाक, गाल और होंठ बुरी तरह जख्मी हो गए थे और उनका चेहरा बुरी तरह बिगड़ गया था। बता दें, पाओला ने रेफरेंडम में 'ना' का सपोर्ट करने वालों के लिए सेक्स एक्ट परफॉर्म करने का ऑफर दिया था। ऐसे हो गया चेहरे का हाल…   – पाओला पर ये हमला बीते साल अक्टूबर में हैलोवीन पार्टी के दौरान एक डॉगी ने किया था, लेकिन उन्होंने इसकी फोटोज अब शेयर की हैं।  – इन फोटोज में वो उनका चेहरा बहुत बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है। उनकी नाक में ब्लड नजर आ रहा और चेहरे पर जगह-जगह बैंडेज लगे हैं।  – वहीं दूसरी फोटो में उनके चेहरे से बैंडेज हटा हुआ है, लेकिन नाक और होंठ के आस-पास चोट के भयनाक निशान दिखाई दे रहे हैं।  – डॉगी के हमले में पाओला की नाक समेत मुंह और होंठ बहुत बुरी तरह जख्मी हुए थे। डॉक्टर्स का कहना है कि मुंह के अंदर के घाव को पूरी तरह से भरने में 9 महीनों का वक्त लगेगा।  – पाओला के…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story