तानाशाह को इस बात का सता रहा था डर, कहीं खुल न जाएं ये सीक्रेट

बीते हफ्ते जिम्बाब्वे में हुए तख्तापलट के बाद से ही साफ हो गया था कि सेना जल्द ही प्रेसिडेंट रॉबर्ट मुगाबे को पद से हटाने वाली है। हालांकि, उस दौरान सेना ने जल्दबादी में फैसला ना करते हुए मुगाबे को समझा-बुझाकर पद से हटाने के लिए दबाव बनाया। ताजा रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि मुगाबे की लगातार पद ना छोड़ने की जिद के चलते सेना को उन्हें धमकाना तक पड़ गया था। सेना ने मुगाबे को उनके आर्डर पर की गईं 20 हजार लोगों की हत्या का राज खोलने की धमकी दे दी थी, जिसके बाद मुगाबे को पद छोड़ने पर राजी होना पड़ा था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story