धमकियों से डरा तानाशाह का ये दुश्मन देश, जान बचाने कर रहे ऐसी तैयारियां

साउथ कोरिया के लिए नॉर्थ कोरिया की धमकियां कभी आम बात हुआ करती थीं, लेकिन अब वो भी इससे खौफ खाने लगा है। यही वजह है कि नॉर्थ कोरिया में तानाशाह फैमिली के कई दशकों लंबे राज के बाद अब सियोल हर बुरे से बुरे हालात के लिए तैयार हो रहा है। कोई अपने लिए बंकर बनवा रहा है, तो कहीं फोर्स केमिकल हमलों से बचने के लिए ड्रिल कर रही है। नागारिकों को भी अपनी सुरक्षा के लिए हिदायतें दी जा रही हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story