Uncategorized

नेतन्याहू ने भारत दौरा रद्द किया, कहा- प्रधानमंत्री मोदी से चुनाव के बाद मुलाकात करेंगे



तेल अवीव. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू चुनाव के कारण भारत दौरे पर नहीं आएंगे। इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से येरुशलम पोस्ट ने यह जानकारी दी। मीडिया के मुताबिक,नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि वे चुनाव के बाद भारत आएंगे।

नेतन्याहू अगले सप्ताह भारत आने वाले थे। यह दूसरी बार है जब उन्होंने भारत दौरा रद्द किया है।17 सितंबर को इजरायल में आम चुनाव होने वाला है।दोनों देशों के बीच संबंध काफी बेहतर हैं।मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने 2017 में इजरायल की यात्रा की थी।

इससे पहले खबर थी कि नेतन्याहू की भारत यात्रा के दौरान एयरबॉर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (अवाक्स) और एयर-टू-एयर डर्बी मिसाइल डील संभव हो सकती है। इजरायल में चुनाव को लेकर भी यह दौरा अहम माना जा रहा था।

नेतन्याहू इजरायल के सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहे

नेतन्याहू के चुनावी विज्ञापनों में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर भी नजर आई थी।माना जा रहा है कि नेतन्याहू वैश्विक नेताओं के साथ पोस्टर लगाकर जनता को बताना चाहते हैं कि उनकी सरकार ने इजरायल के दूसरे देशों से रिश्तों को मजबूती प्रदान की है। नेतन्याहू के नाम इजरायली इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड है।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


तेल अवीव में प्रधानमंत्री मोदी और नेतन्याहू। -फाइल

Source: bhaskar international story